Shikhar Dhawan Career: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन शिखर धवन जगह बनाने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया है. वहीं, इस वक्त शिखर धवन बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि अब शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया है. अब वह संभवतः टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे.


क्या टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे शिखर धवन?


लेकिन क्या सच में शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है? इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि शिखर धवन हमारी रणनीति और फ्यूचर प्लान का हिस्सा हैं. खासकर, वनडे वर्ल्ड कप तक... हालांकि, शिखर धवन के ऊपर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वह एशिया कप और वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहते हैं या नहीं...


 शिखर धवन के ऊपर शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को तरजीह...


शिखर धवन बांग्लादेश सीरीज के बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इस दौरे पर शिखर धवन ने 3 मैचों में क्रमशः 7,8 और 3 रन बनाए थे. फिलहाल, भारतीय चयनकर्ता शिखर धवन के ऊपर शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद शिखर धवन बीसीसीआई की सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में बने हुए हैं. आईफीएल 2023 सीजन के 11 मैचों में शिखर धवन ने 41.44 की एवरेज 373 रन बनाए. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिखर धवन टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं?


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: जब विराट कोहली ने ईशांत शर्मा से कहा- 'भाई लोअर तो ले ले अपनी साइज का...', पढ़ें दिलचस्प किस्सा