Ishant Sharma On Indian Future Bowlers भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा बीते करीब 2 सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं. इस साल खेले गए आईपीएल 16 में ईशांत खेलते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं टीम इंडिया में तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो जुलाई में वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए कई युवा गेंदबाज़ों को मौका दिया गया है. इसी बीच ईशांत शर्मा ने उन 3 भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में बताया, जो सही मार्गदर्शन मिलने पर फ्यूचर सुपरस्टार बन सकते हैं. 


ईशांत शर्मा ने यूट्यूब चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ पर इस बारे में बात की. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, “अगर आप उनके साथ ठीक तरह से काम करें तो उमरान मलिक देश के लिए लंबे वक़्त तक अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. इसमें दूसरे तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हैं.” वहीं ईशांत शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार को तीसरे गेंदबाज़ के रूप में चुना. ईशांत शर्मा भी आईपीएल 2023 में दिल्ली की ओर से खेले थे. 


सही मार्गदर्शन की ज़रूरत है: ईशांत शर्मा


ईशांत शर्मा ने मुकेश के बारे में बात करते हुए कहा, “बहुत से लोग उनकी कहानी नहीं जानते हैं, लेकिन मैंने उसके जैसा सरल इंसान नहीं देखा. अगर आप उससे कोई खास गेंद फेंकने के लिए कहेंगे, तो वो केवल वहीं गेंद फेकेका. उन्हें मैदान पर सही मार्गदर्शन की ज़रूरत है, जिससे दवाब की स्थिति में उन्हें पता चल सके कि कौन सी गेंद डालनी है.”


ईशांत शर्मा ने बताया कि आखिरी क्यों आईपीएल में वो महंगे साबित हुए. मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 10 की इकॉनमी से ज़्यादा रन खर्च करते हुए 7 ही विकेट लिए थे. इस पर ईशांत ने कहा, “आईपीएल में उनके खिलाफ इसलिए रन बने, क्योंकि उन्होंने कठिन ओवर फेंके. कोई ये नहीं देखता कि उन्होंने किस परिस्थितियों में गेंदबाज़ी की या किस बल्लेबाज़ के सामने गेदंबाज़ी की. सबने बस देखा कि उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दिए.”


 


ये भी पढ़ें...


इस भारतीय गेंदबाज़ ने अपने गांव में बनाया क्रिकेट स्टेडियम, दिनेश कार्तिक ने किया उद्घाटन; बच्चों के मिलेगी ट्रेनिंग