शेन वाटसन ने कहा- भूल जाते थे कि सुशांत बल्लेबाजी कर रहे हैं या धोनी
एबीपी न्यूज़ | 15 Jun 2020 09:57 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के यूं दुनिया से चले जाने की वजह से क्रिकेट जगत बेहद दुखी है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्रिकेट जगत भी सदमे में है. सुशांत सिंह राजपूत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में माही का किरदार निभाया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि वह किस तरह धोनी की बायोपिक में सुशांत के अभिनय से प्रभावित हुए थे. वाटसन ने लिखा, "मैं सुशांत के बारे में लगातार सोच रहा हूं. यह बेहद दुखद है. अनटोल्ड स्टोरी में कई बार आप भूल जाते हो कि ये सुशांत है या धोनी. शानदार कलाकारी और अब विश्व उनके यहां न होने से खाली सा हो गया है. जल्दी चले गए." इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एक और स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जाहिर कर चुके हैं. वॉर्नर ने भी ट्वीट कर कहा था कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा था कि एक पाकिस्तानी फैन होने के नाते वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से काफी दुखी है. धोनी पर बनी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत का क्रिकेटर्स के साथ बेहद ही खास कनेक्शन बन गया था. बता दें कि सुशांत सिंह ने 'पवित्र रिश्ता' के साथ छोटे पर्दे पर खुद को स्थापित करने के बाद फिल्म 'काई पो चे!' के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. वह 'शुद्ध देसी रोमांस', बायोपिक 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ' और 'छिछोरे' सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराहे गए थे. सुशांत सिंह की मौत से बेहद दुखी और उदास हैं धोनी, मैनेजर ने दी जानकारी