टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी पर बनी फिल्म 'एम एस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' में माही का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे. रविवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई. इस फिल्म की वजह से सुशांत सिंह राजपूत और धोनी के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. सुशांत के यूं चले जाने पर धोनी ने सामने आकर प्रतिक्रिया नहीं दी है, पर उनके मैनेजर ने बताया है कि धोनी काफी दुखी और उदास हैं.

धोनी के दोस्त और उनके मैनेजर अरूण पांडे ने कहा, ''हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि क्या हुआ है. मैं कुछ नहीं बोल सकता. माही बहुत दुखी और उदास हैं. यह बेहद दुखद है. सुशांत केवल 34 साल का था और सारा करियर ही बाकी था. इस बात में कोई शक नहीं है कि वह बेहतरीन काम करता. जिंदगी में उतार चढ़ाव चलते रहे हैं.''

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं डिप्रेशन की वजह से सुशांत सिंह ने आत्महत्या की. अरूण ने कहा, ''हम साथ बैठा करते थे. वो हमेशा कहता था कि उम्मीद है कि माही पर बन रही फिल्म में अच्छा करूंगा वरना धोनी के फैंस मुझे कभी माफ नहीं करेंगे. सुशांत काफी मेहनती था और उसने फिल्म में शानदार काम किया था.''

फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा

इससे पहले धोनी के मैनेजर ने जानकारी दी थी कि सुशांत के जाने के बाद माही की फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा. मैनेजर का कहना था कि धोनी को कोई दूसरा शख्स इस फिल्म के सीक्वल के लिए नहीं मना सकता है.

ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेटर बनना चाहते थे और बाद में उन्होंने अपना सपना बदल लिया. हालांकि सुशांत सिंह की बल्लेबाजी को देखकर सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि इन्हें तो क्रिकेट ही खेलना चाहिए.

जब सचिन तेंदुलकर ने सुशांत सिंह की बल्लेबाजी देखकर कहा था- इसे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहिए