बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्रिकेट जगत को भी झटका लगा है. 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान माही का किरदार निभाकर सुशांत सिंह राजपूत ने एक अलग पहचान बनाई थी. हालांकि बचपन में सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेटर ही बनना चाहते थे लेकिन पारिवारिक मजबूरियों के चलते उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना.
धोनी और सुशांत सिंह राजपूत की कहानी काफी मिलती जुलती है. धोनी ने नौकरी छोड़कर अपने क्रिकेटर बनने को पूरा किया था, जबकि सुशांत सिंह राजपूत ने पढ़ाई में अच्छा होने के बावजूद एक्टिंग की दुनिया में कमाल किया. पारिवारिक दवाब के चलते सुशांत सिंह ने क्रिकेटर बनने का सपना छोड़कर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया.
हालांकि सुशांत सिंह ने कॉलेज के दिनों में डांस और एक्टिंग के वर्कशॉप ज्वाइन किए. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंच गए. मुंबई में शुरुआती दिनों में सुशांत सिंह राजपूत को काफी संघर्ष करना पड़ा. सुशांत सिंह राजपूत को एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से ब्रेक मिला और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली.
अच्छी बल्लेबाजी करते थे सुशांत सिंह
इस सीरियल में काम करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आ गए. फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत को सबसे बड़ा ब्रेक 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में मिला. सुशांत की शानदार एक्टिंग की वजह से फिल्मी पर्दे पर यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने में कामयाब रही.
धोनी की तारीफ करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि माही अपने संघर्ष की वजह से उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं. इतना ही नहीं 2007 में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर धोनी से मुलाकात भी की थी.
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में काम करने के लिए अपने क्रिकेटिंग स्किल्स पर काफी काम किया था. सचिन तेंदुलकर ने सुशांत सिंह राजपूत को प्रैक्टिस करते देखकर कहा था कि इन्हें तो प्रोफेशनल क्रिकेट में हाथ आजमाना चाहिए.
जब सचिन तेंदुलकर ने सुशांत सिंह की बल्लेबाजी देखकर कहा था- इसे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहिए