Shahrukh Khan In IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने शाहरुख खान को 7.40 करोड़ रुपए में खरीदा. हालांकि, शाहरूख खान की बेस प्राइज महज 40 लाख रुपए थी, लेकिन गुजरात टाइटंस अपनी टीम में शामिल करने के लिए 7.40 करोड़ रुपए खर्च किए. दरअसल, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शाहरूख खान के लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार, गुजरात टाइटंस ने शाहरुख खान को खरीद लिया.


जबरदस्त चली बिडिंग वॉर, लेकिन गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी...


पंजाब किंग्स ने शाहरूख खान के लिए पहली बोली लगाई. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने इंट्री मारी. फिर गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स शाहरूख खान के लिए बिडिंग करते रहे. गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ रुपए खर्च कर शाहरूख खान को अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह शाहरूख खान को बेस प्राइज से 18.5 गुना ज्यादा पैसे मिले. इससे पहले शाहरूख खान पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन पिछले दिनों पंजाब किंग्स ने शाहरूख खान को रिलीज कर दिया था.






हर बार ऑक्शन में शाहरूख खान पर हुई है पैसों की बारिश!


शाहरूख खान पहली बार आईपीएल 2021 में खेले. आईपीएल ऑक्शन 2021 में पंजाब किंग्स ने शाहरूख खान को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2022 में पंजाब किंग्स ने शाहरूख खान को 9 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. फिर पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में शाहरूख खान को 9 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन इस बार प्रीति जिंटा की टीम शाहरूख खान को अपने साथ जोड़ने में नाकाम रही. लेकिन अब शाहरूख खान गुजरात टाइटंस की जर्सी में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और गेंदबाज के लिए टूटे सभी रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी; पैट कमिंस को मिले 20.50 करोड़


IPL 2024 Auction: कोई बेस प्राइज में बिका तो किसी को मिले सिर्फ 50 लाख, इन 10 खिलाड़ियों को नहीं मिली उम्मीद के मुताबिक रकम