IPL Auction Highlights: आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. वहीं, स्टीव स्मिथ, रीली रॉसो, लॉकी फर्ग्यूसन और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों के लिए टीमों ने बिडिंग नहीं की. साथ ही कई खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक पैसे नहीं मिले. ऐसा माना जा रहा था कि चेतन सकारिया, ट्रस्टन सटब्स और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को अच्छी खासी कीमत मिलेगी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक पैसे नहीं मिले.


चेतन सकारिया- भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की बेस प्राइज 50 लाख रुपए थी. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. इस तरह चेतन सकारिया अपने बेस प्राइज पर बिक गए.


ट्रस्टन सटब्स- साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रस्टन सटब्स को 50 लाख बेस प्राइज पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा.


रचिन रवींद्र- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा.


क्रिस वोक्स- इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.


शार्दुल ठाकुर- भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा.


हैरी ब्रूक- इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा. पिछले ऑक्शन में हैरी ब्रूक तकरीबन 13 करोड़ रुपए में बिके थे.


अजमतुल्लाह उमरजई- अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपए में खरीदा.


गेराल्ड कोएत्जी- साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.


वानिंदु हसारंगा- श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा.


केएस भारत- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: वर्ल्ड चैंपियन कप्तान और गेंदबाज के लिए टूटे सभी रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी; पैट कमिंस को मिले 20.50 करोड़


IPL Auction 2024: ऑक्शन में हर्षल पटेल पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब किंग्स ने बेहद मोटी रकम में खरीदा