Shaheen Afridi Ansha Nikah Karachi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह कर लिया है. इन दोनों की शादी कराची में हुईं. शाहीन के निकाह में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए. इनके साथ-साथ पाकिस्तानी गायक मुस्तफा जाहिद भी मौजूद रहे. शाहीन की शादी के बाद अफरीदी ने एक इमोशनल ट्वीट किया. उन्होंने अपनी बेटी को लेकर भावुक कर देने वाली बात लिखी. इसके साथ-साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर कीं.


शाहिद अफरीदी ने शाहीन और अंशा की शादी से जुड़ी दो तस्वीरें ट्वीट कीं. इसमें शाहीन, अंश के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में अफरीदी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम और सरफराज खान नजर आ रहे हैं. शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटे के लिए इमोशनल कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा,''बेटी आपके बगीचे का सबसे खूबसूरत फूल होती है.'' शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर दोनों को बधाई दी. उनकी इस तस्वीर पर फैंस कई तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं. 


शाहीन और अंशा के निकाह की चर्चा काफी समय से चल रही थी. इन्होंने 3 फरवरी को निकाह कर लिया. इस दौरान उनके करीबियों के साथ-साथ पाक टीम के कई खिलाड़ी मौजूद रहे. पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम भी दिखाई दिए. उन्होंने शाहीन को गले लगाकर शादी की बधाई थी. पाकिस्तानी सिंगर मुस्तफा जाहिद भी मौजूद रहे. मुस्तफा ने शाहीन के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. 


 






यह भी पढ़ें : IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में विराट कोहली रच सकते हैं नया कीर्तिमान, 318 रनों की है दरकार