Shahid Afridi On IND vs PAK Series: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से टेस्ट सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है. दोनों टीमें तकरीबन 17 साल पहले 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी. हालांकि, भारत और पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में आमना-सामना होता रहा है, लेकिन दोनों मुल्कों के बीच टेस्ट सीरीज नहीं हो रही है. दरअसल, पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पर बड़ा बयान दिया था. रोहित शर्मा ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान सीरीज टेस्ट फॉर्मेट के लिए बड़ा वरदान साबित होगा.


'पड़ोसी है, पड़ोसियों का हक होता है कि रिलेशनशिप जितना...'


वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शाहीद अफरीदी ने कहा कि बिल्कुल बहुत अच्छा जवाब है, होना भी यही चाहिए. यह भारतीय कप्तान अच्छा और सकारात्मक बयान है. वह भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम हैं. मेरा भी मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होनी चाहिए, इस सीरीज में राजनीतिक रिश्ते आड़े नहीं चाहिए. शाहीद अफरीदी आगे कहते हैं कि हम भारत जाते थे और क्रिकेट खेलते थे, इससे आपसी रिश्ते बेहतर होते हैं. पड़ोसी है, पड़ोसियों का हक होता है कि रिलेशनशिप जितना बेहतर हो उतना अच्छा है.


'पाकिस्तान निश्तित तौर पर शानदार टीम है, खासकर...'


पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान सीरीज पर अपनी बात रखी थी. रोहित शर्मा ने कहा था कि पाकिस्तान निश्तित तौर पर शानदार टीम है. खासकर, इस टीम की गेंदबाजी काबिलेतारीफ है. मैं इस टीम के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा, दोनों टीमों के बीच अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी. बहरहाल, अब रोहित शर्मा के बाद शाहीद अफरीदी ने अपनी बात रखी है.


ये भी पढ़ें-


अगर सुनील नरेन की हुई वापसी तो टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी वेस्टइंडीज की टीम, जानें किसे-किसे मिलेगा मौका


T20 World Cup से पहले फिट हो पाएंगे मोहम्मद शमी? वीडियो शेयर कर तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा मैसेज!