IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच का रोमांच करीब 3 घंटे तक चलता है. टी20 फॉर्मेट के क्रिकेट मैच में बल्लेबाज जैसे हर एक गेंद को बाउंड्री रेखा के पार पहुंचाने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं. मगर गेंदबाजों की वेरिएशन अक्सर बल्लेबाजों को चकमा दे जाती है. कुछ इसी तरह आईपीएल 2024 में कई गेंदबाज लगातार बल्लेबाजों पर हावी होते देखे गए हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले बॉलर्स की सूची क्रिकेट फैंस को चौंका सकती है क्योंकि अभी तक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद हैं, जो अभी तक 83 बार बल्लेबाज को बड़ा हिट लगाने से रोक चुके हैं.


आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद


टॉप पर खलील अहमद का नाम बेहद चौंकाने वाला है. उन्होंने अभी तक सीजन में 28 ओवर गेंदबाजी की है, जिनमें से 83 गेंद डॉट करने का अर्थ है कि उन्होंने करीब 14 ओवरों में कोई रन नहीं दिया है. इस आंकड़े के आधार पर खलील अहमद की लगभग हर दूसरी गेंद डॉट रही है. MI के मेन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं, जो अभी तक 79 डॉट गेंद फेंक चुके हैं. बुमराह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज तो हैं ही, इसलिए उनका इस सूची में शामिल होना कोई चौंकाने वाला विषय नहीं है. उन्होंने भी अभी तक सीजन में 28 ओवर गेंदबाजी की है. चूंकि उनका इकॉनमी रेट 5.96 रहा है, उस हिसाब से ये जरूर हैरान कर देने वाली बात है कि वो इस लिस्ट में टॉप पर क्यों नहीं हैं.


आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले विदेशी गेंदबाज कैगिसो रबाडा हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 7 मैचों में अब तक 28 ओवर डाले हैं, जिनमें उन्होंने 75 बार बल्लेबाज को कोई रन स्कोर करने से रोका है. चौथे स्थान पर CSK के तुषार देशपांडे हैं, जो पिछले सीजन के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने अभी तक चेन्नई के लिए 26 ओवर गेंदबाजी करते हुए 69 डॉट गेंद की हैं. राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट भी अधिक पीछे नहीं हैं, जो मौजूदा सीजन में 24 ओवर गेंदबाजी करते हुए 68 डॉट गेंद फेंक चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: खराब स्ट्राइक रेट, डिफेंस मिनिस्टर कहकर उड़ाया गया था मज़ाक; अब केएल राहुल ने दिया करारा जवाब