Shahid Afridi Advice for Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके रिटायरमेंट से जुड़ी एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि विराट को अपने करियर में टॉप पर रहते हुए क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए. अफरीदी ने यह भी कहा है कि ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि विराट को टीम से ड्रॉप होना पड़े.
समा टीवी पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, 'विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है और जिस तरह क्रिकेट में अपना नाम बनाया है, उसे देखें तो वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. लेकिन मैं मानता हूं कि एक वक्त आएगा जब आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होंगे. और इस स्थिति में आपकी कोशिश होनी चाहिए आप टॉप पर रहते हुए क्रिकेट से अलविदा लें.'
अफरीदी ने कहा, 'ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि आपको टीम से ड्रॉप होना पड़े. बहुत कम ही क्रिकेटर अपनी अच्छी फॉर्म में रहते हुए रिटायर होते हैं. खासकर एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा करते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट रिटायर होंगे तो वह इसी स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.'
फॉर्म में लौट चुके हैं विराटविराट कोहली लंबे अरसे बाद फॉर्म में वापस आए हैं. एशिया कप 2022 में उन्होंने शुरुआत में छोटी-छोटी पारियां खेली और आखिरी मैच में लाजवाब शतक जड़ा. पूरे 1020 दिन बाद विराट का यह शतक आया था. एशिया कप से पहले तक वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे. अगर एशिया कप में भी उनकी फॉर्म में वापसी नहीं होती तो उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह पाना भी मुश्किल हो सकता था.
यह भी पढ़ें...