Shaheen Afridi on Babar Azam: इंग्लैंड (England) के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. इस साल कई मौकों पर टीम के खराब प्रदर्शन पर उनकी कप्तानी की आलोचना हुई है. अब जब क्रिकेट इतिहास में पहली बार तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का अपनी सरज़मीं पर क्लीन स्वीप हुआ तो उनकी कप्तानी की आलोचनाएं और तेज हो गईं. ऐसे में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने साथी खिलाड़ी के बचाव में उतरे हैं.


शाहीन ने एक ट्वीट में लिखा है, 'बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान है. वो हमारा कप्तान है और रहेगा. कुछ और सोचना भी मना है. प्लीज़ इस टीम को सपोर्ट करें. यही टीम हमें जिताएगी भी. कहानी अभी खत्म नहीं हुई.'






कप्तानी को लेकर लगातार हो रही आलोचनाएं
इस साल पाकिस्तान को अपनी सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ उसे टी20 सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी. एशिया कप में हार और टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा भी बाबर की कप्तानी पर फोड़ा गया था. बाबर पिछले कुछ महीनों से बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उनकी कप्तानी की लगातार आलोचना हो रही है. कुछ पूर्व क्रिकेटर्स तो उन्हें यह तक सलाह दे चुके हैं कि बाबर को कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए.


यह भी पढ़ें...


WTC Points Table: इंग्लैंड सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थी पाकिस्तान, क्लीन स्वीप के बाद सातवें पायदान पर फिसली