AUS vs PAK 3rd Test: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह साजिद खान को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है. इमाम-उल-हक़ को भी जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह सैम अयूब डेब्यू करेंगे.


शाहीन अफरीदी के इस मुकाबले से बाहर होने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है. उनका बाहर होना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका होगा. शाहीन ने अब तक इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान उनके हाथ में ही थी. उधर, इमाम-उल-हक़ इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं. वह पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए, यही कारण है कि उन्होंने टीम से बाहर होना पड़ा है.






शाहीन की जगह टीम में आए साजिद खान एक ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक केवल 7 टेस्ट मैच ही खेले हैं. आखिरी बार वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सामने ही उतरे थे. यह मुकाबला उन्होंने साल 2022 में पेशावर में खेला था. तब से वह पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं बना पाए थे. इमाम की जगह टीम में आए युवा क्रिकेटर सैम अयूब के लिए सिडनी टेस्ट एक बड़ा मौका है. सिडनी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में यही दो बदलाव हुए हैं.


ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग-11
सैम अयूब (डेब्यू), अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमेर जमाल.


टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है. पहले मुकाबले में उसे करारी शिकस्त मिली थी लेकिन दूसरी पारी में उसने अच्छी टक्कर दी थी. 0-2 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया है. बता दें कि पाकिस्तान टीम पिछले 28 साल में एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच तक नहीं जीत पाई है. सिडनी टेस्ट में उसकी कोशिश इस सिलसिले को तोड़ने की होगी.


यह भी पढ़ें...


Rohit & Virat: वनडे क्रिकेट से हो चुकी है रोहित और कोहली की विदाई? जानें इस दावे के पीछे आंकड़ों की सच्चाई