टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मार्च में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत ने टीम की घोषणा कर दी है. चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. टीम में उत्तर प्रदेश के गेंदबाज सौरभ कुमार को भी जगह मिली है. सौरभ ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और उन पर सलेक्टर्स की लंबे टाइम से नजर थी. सौरभ को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया.


उत्तर प्रदेश के बागपत से ताल्लुक रखने वाले सौरभ ने लंबे समय तक नेट्स पर प्रैक्टिस की. वे हर रोज ट्रेन से दिल्ली जाया करते थे. उनकी लंबे समय की मेहनत सफल हुई और साल 2014 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया. इसके बाद वे साल 2015 में लिस्ट ए के लिए भी टीम में शामिल किए गए. 


सौरभ ने अब तक फर्स्ट क्लास में 46 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 196 विकेट अपने नाम किए हैं. वे 16 बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. जबकि 6 बार दस-दस विकेट लिए हैं. इस टैलेंटेड बॉलर ने लिस्ट ए के 25 मैचों में 37 विकेट झटके हैं और 33 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. इस तरह वे कुल 257 विकेट ले चुके हैं. सौरभ की खास बात यह है कि वे बैटिंग में भी अच्छे रहे हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 2 शतक लगाए हैं. 


यूपी के गेंदबाज सौरभ के परिवार की बात करें तो बागपत से हैं और उनके पिता आकाशवाणी में जूनियर इंजीनियर के पद पर थे. सौरभ के पिता चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक इस युवा खिलाड़ी का कहना है कि वह बॉल को फ्लाइट, डिप और टर्न कराने में यकीन रखता है. उसे कैरम बॉल डालना पसंद नहीं है. 


यह भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में यश धुल का धमाका, दोनों पारियों में शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड