इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार चैंपियन बनी है. इस टीम की सफलता के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रोल है. धोनी इस फ्रेंचाइजी से 2008 में जुड़े थे और तब से वे इसी टीम का हिस्सा हैं. सीएसके पर फीक्सिंग की वजह से दो साल का प्रतिबंध लगा था, तब धोनी पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेले थे. लेकिन चेन्नई की वापसी के साथ ही वे टीम से जुड़ गए. धोनी और चेन्नई के साथ को आज (20 फरवरी) 14 साल पूरे हो गए. 


टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी धोनी ने आईपीएल के कई मैचों में यादगार पारियां खेली हैं. उनकी बदौलत सीएसके 4 बार चैंपियन बनी. साल 2008 में आज ही के दिन चेन्नई ने धोनी को साइन किया था. 20 फरवरी 2022 को 14 साल पूरे गए. धोनी ने चेन्नई की ओर से 12 आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 130 मैचों में टीम को जीत दिलाई. इसके साथ-साथ 11 बार टीम प्लेऑफ में पहुंची. 


चेन्नई धोनी की वजह से 9 बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची और 4 बार चैंपियन बनी. इतना ही नहीं धोनी की कप्तानी में चेन्नई के कई खिलाड़ियों का करियर संवर गया. अगर चेन्नई के पिछले सीजन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. चेन्नई ने 16 में से 11 मैचों में जीत हासिल की थी. 


सीएसके ने धोनी के साथ 14 साल पूरे होने पर एक खास ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने धोनी की फोटो ट्वीट करने के साथ दिलचस्प कैप्शन लिखा है. 






बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन भी कर लिया है. धोनी के साथ टीम ने दीपक चाहर को ऑक्शन में खरीदा था.