Musheer Khan Century: मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार कमाल करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ा दिया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मुशीर ने दूसरा शतक लगाया. इस शतक के साथ मुशीर शिखर धवन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बन गए, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए. इससे पहले मुशीर ने आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. 


वहीं इस शतक से पहले मुशीर ने यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पारी में अर्धशतक लगाया था. यूएसए के खिलाफ मुशीर ने 76 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली थी. वहीं उससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मुशीर ने 106 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाकर 118 रन बनाए थे.


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण मिला था. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मुशीर कीवी बॉलर्स पर भारी पड़ गए. इस शतक के साथ मुशीर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में अव्वल नंबर पर पहुंच गए हैं. 


मुंबई के लिए खेलने वाले मुशीर ने अब तक सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास मुकाबले ही खेले हैं. उन्होंने दिसंबर, 2022 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. 3 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 96 रन बनाए. इसके अलावा बॉलिंग में 2 विकेट झटके.  


बड़े भाई सरफराज़ खान बने भारत का हिस्सा


एक तरफ छोटा भाई अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहा है तो दूसरी तरफ रणजी के स्टार और मुशीर के बड़े भाई सफराज़ खान को टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया. दरअसल, इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले के लिए सफराज़ को रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया.  


 


ये भी पढ़ें...


ICC चेयरमैन बनने पर जय शाह की नज़र, महत्वपूर्ण पद से दे सकते हैं इस्तीफा