India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया को पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया को लेकर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि अगर टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरती है तो कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए.
कुंबले ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मैं इस बात को लेकर श्योर नहीं हूं कि उन्हें चौथे स्पिनर की जरूरत है या नहीं. लेकिन अगर टीम इंडिया चौथे स्पिनर को रखती है तो कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए. उनके पास वेरिएशन है. इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट में भी वही करेगी जो उसने हैदराबाद में किया.''
कुलदीप यादव कई मौकों पर शानदार बॉलिंग कर चुके हैं. लेकिन उन्हें हैदराबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. कुलदीप का एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. वे 103 वनडे मैचों में 168 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप का फर्स्ट क्लास मैचों का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. उन्होंने 36 मैचों में 138 विकेट झटके हैं.
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में आयोजित होगा. यह मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच राजकोट में आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : SA20: फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 5.4 ओवर में ही जीता मुकाबला, IPL 2024 से पहले RCB फैंस में खुशी की लहर