World Cup 2023 Sara Ali Khan Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अपने प्रदर्शन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इसके साथ-साथ वे निजी जिंदगी को लेकर भी फैंस के बीच छाए रहते हैं. फैंस सोशल मीडिया पर शुभमन का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ते हैं. हाल ही में एक मैच के दौरान फैंस ने शुभमन और सारा को लेकर नारे भी लगाए. इससे पहले सोशल मीडिया पर शुभमन और सारा अली खान के नाम को भी जोड़ा गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में 'कॉफी विद करण' शो में इस पर जवाब दिया है. 


दरअसल करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में हाल ही में सारा अली खान और अनन्या पांडे पहुंची थीं. इस शो में करण सेलिब्रिटीज के निजी जीवन से जुड़े सवाल पूछते हैं और यह शो इसी वजह से अक्सर चर्चा में बना रहता है. करण ने सारा से पूछा कि क्या वे शुभमन गिल को डेट कर रही हैं? इस पर सारा ने जवाब दिया कि दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है. उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि वे शुभमन को डेट में नहीं कर रही हैं, बल्कि दूसरी सारा से जुड़ा मामला है. 


सारा अली खान और शुभमन को लेकर भी चर्चा चली थी. कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर सारा अली खान का नाम शुभमन से जोड़ा गया था. लेकिन अब उन्होंने इस राज से पर्दा हटा दिया है. हालांकि शुभमन गिल ने अभी तक इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. शुभमन और सारा तेंदुलकर को लेकर फैंस सोशल मीडिया कई तरह की पोस्ट शेयर कर चुके हैं. हाल ही में शुभमन एक कार्यक्रम के दौरान शुभमन और सारा साथ दिखाई दिए थे. 


बता दें कि शुभमन विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 53 रन बनाए थे. शुभमन विश्व कप में अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं.



यह भी पढ़ें : World Cup 2023: अफगान खिलाड़ी नवीन ने सुनील शेट्टी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो