Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका काफी कम मिलता है, क्योंकि उनका सीरीज के लिए सिलेक्शन ही काफी कम होता है. अगर सिलेक्शन हो भी गया तो कप्तान प्लेइंग इलेवन में शामिल काफी कम करते हैं. वहीं, अगर सौभाग्यवश संजू को कभी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलता भी है तो वो कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर आउट हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता है.


संजू सैमसन ने खेला फुटबॉल


हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में केएल राहुल ने कप्तानी की थी, और केएल राहुल ने संजू सैमसन को खेलने का पूरा मौका दिया. संजू ने भी इस सीरीज में अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में का पहला शतक लगाया और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाली वनडे या टी20 सीरीज में संजू सैमसन को खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन संजू ने खुद क्रिकेट की जगह फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संजू सैमसन एक फुटबॉल मैच खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फुटबॉल मैच में संजू का फुटवर्क देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि वह एक फुटबॉल प्लेयर नहीं है. संजू फुटबॉल के किसी असली खिलाड़ी की तरह फुटबॉल मैच खेल रहे हैं. संजू इस फुटबॉल मैच में अपने पिता और भाई के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, और इन तीनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए हम भी आपको संजू सैमसन का फुटबॉल खेलता हुआ वीडियो दिखाते हैं.




संजू का अंतरराष्ट्रीय करियर


बहरहाल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन ने 16 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 56.66 की औसत और 99.60 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.


अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में संजू ने 24 मैचों की 21 पारियों में 19.68 की औसत और 133.57 की स्ट्राइक रेट से कुल 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार 77 रनों की सर्वाधिक और अर्धशतकीय पारी खेली है.


यह भी पढ़ें: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, जानें यहां भारत का कैसा रहा है रिकॉर्ड