IND vs WI: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India Squad) में जोड़ लिया गया है. उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. फिलहाल इसका आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है. बता दें कि केएल राहुल कोरोना संक्रमण के बाद अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनके पूरी सीरीज से बाहर होने की संभावना है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद तीसरे मुकाबले में उन्हें कुछ ही गेंदें खेलने का मौका मिला था. वह 7 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे. हालांकि इस पूरी सीरीज में उन्होंने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया. खासकर पहले मुकाबले में आखिरी ओवर में उन्होंने डाइव लगाकर जो चौका रोका था, उसकी बदौलत भारत को अहम जीत हासिल हुई थी.


संजू सैमसन को केवल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ही टीम में शामिल किया गया था. टी20 सीरीज से वह बाहर रखे गए थे. लेकिन केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें एक बार फिर टी20 टीम में जगह मिली है. संजू सैमसन के लिए यह एक अहम मौका साबित हो सकता है, जहां अच्छा प्रदर्शन कर वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय स्क्वाड की रेस में शामिल हो सकते हैं. 


वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी है भारत की टी20 स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत को अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला था एक मेडल, साल दर साल ऐसे सुधरता गया प्रदर्शन


Commonwealth Games: 88 साल पहले राशिद अनवर ने दिलाया था भारत को पहला कॉमनवेल्थ मेडल, ऐसी है इस पहलवान की कहानी