India vs West Indies 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.

जडेजा के साथ फिटनेस की दिक्कत चल रही है. उनकी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने अक्षर पटेल को वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरे वनडे में 64 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. भारतीय टीम पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह को जगह दे सकती है. इनके साथ-साथ अक्षर को भी जगह मिल सकती है.

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला 1 और 2 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद चौथा और पांचवां मैच 6 और 7 अगस्त को खेला जाएगा. 

प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन/कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, ओबेद मैककॉय और हेडन वॉल्श जूनियर/अल्जारी जोसेफ

यह भी पढ़ें : CWG 2022: हॉकी खिलाड़ी संगीता के घर पैसों की दिक्कत की वजह से नहीं खरीदा गया टीवी, कच्चे मकान में रहता है परिवार

CWG 2022 Day 1 Schedule: आज मैदान में उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, जानें पहले दिन का पूरा शेड्यूल