Sanjay Manjrekar On Kuldeep Yadav & Yuzvendra Chahal: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? खासकर, किस गेंदबाजों के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के साथ उतर सकती है, लेकिन अगर किसी एक के साथ खेलना पड़े तो बेहतर विकल्प कौन हैं? अब इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने.


कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल पर संजय मांजरेकर ने क्या कहा?


संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल में किसी एक के साथ उतरना पड़े तो मैं कुलदीप यादव के साथ जाउंगा. खासकर, वनडे फॉर्मेट में. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल दोनों खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. हालांकि, यह विपक्षी टीम पर भी निर्भर करेगा, कि किस टीम के खिलाफ भारत खेल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ऐसी टीम के साथ मैच है जिसके बल्लेबाज स्पिन खेलने में बेहतर नहीं हैं तो फिर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल दोनों के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है. लेकिन अगर किसी एक को चुनना हो तो फिर मैं कुलदीप यादव के साथ जाउंगा.


संजय मांजरेकर को कुलदीप यादव क्यों पसंद है?


संजय मांजरेकर कहते हैं कि कुलदीप यादव तब भी विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं, जब बल्लेबाज डिफेंसिव मोड हो. कुलदीप यादव विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं, इस वजह से मैं कुलदीप यादव को तरजीह दूंगा. हालांकि मैं चाहूंगा कि युजवेन्द्र चहल टीम का हिस्सा रहे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव के साथ जाना पसंद करूंगा. इस फॉर्मेट में विकेट निकालने वाले गेंदबाजों के साथ जाउंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आपको एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जो तब भी विकेट निकाल सकता है जब बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल रहा हो. ऐसे हालात के लिए कुलदीप यादव बेहतर विकल्प हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: शेन वॉर्न के बाद अब इस स्टार स्पिनर ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ