Marnus Labuschagne In Last 10 Test Innings: इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ 2023 खेली जा रही है. सीरीज़ का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में प्रगति पर है. अब तक दोनों ही टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन की ओर से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. दूसरे मैच की पहली पारी में वे अपने अर्धशतक से 3 रनों से चूके. इसके अलावा अब तक एशेज़ की चारों पारियों में वे नाकाम ही दिखाई दिए हैं. 


वहीं लाबुशेन की पिछली 10 पारियां देखें तो उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. वे लंबे वक़्त से फिफ्टी के लिए तरस रहे हैं. लाबुशेन ने आखिरी फिफ्टी (63*) फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में लगाई थी. इसके बाद से उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है. बीती 10 पारियों में एक बार लाबुशेन बिना खाता खोले भी पवेलियन लौटे हैं. इन 10 पारियों में लाबुशेन ने 6 बार भारत का और 4 बार इंग्लैंड का सामना किया है.  


पिछली 10 परियों में ऐसा रहा प्रदर्शन



  • भारत के खिलाफ- 31 रन. 

  • भारत के खिलाफ- 28 रन. 

  • भारत के खिलाफ- 3 रन.

  • भारत के खिलाफ- 63* रन. 

  • भारत के खिलाफ- 26 रन. 

  • भारत के खिलाफ- 41 रन. 

  • इंग्लैंड के खिलाफ- 0 रन.

  • इंग्लैंड के खिलाफ- 13 रन. 

  • इंग्लैंड के खिलाफ- 47 रन. 

  • इंग्लैंड के खिलाफ- 30 रन.


लाबुशेन पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज़ थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उनकी रैंकिंग घटकर 3 हो गई है. वहीं, इंग्लैंड के जो रूट ने नंबर वन की पोज़ीशन पर कब्ज़ा कर लिया है, जबकि केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं. 


अब तक ऐसा रहा लाबुशेन का अंतर्राष्ट्रीय करियर


लाबुशेन ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 39 टेस्ट, 30 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टेस्ट की 68 पारियों में वे 55.14 की औसत से 3474 रन बना चुके हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 31.37 की औसत से 847 रन बनाए हैं. वहीं अपने इकलौते टी20 मैच में लाबुशेन ने 2 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एशेज से है बड़ा, दिग्गज में बताई वजह