MI vs RCB, IPL 2023, Dinesh Karthik: आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाया. जवाब में मुंबई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए और 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. मैच में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर 30 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया. 


ऐसी है कार्तिक की तबियत


मुकाबले के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज की तबियत खराब थी. मैच के बाद टीम के मुख्य कोच संजय बांगर ने खुलासा किया है कि कार्तिक बैंगलोर की पारी के दौरान अस्वस्थ महसूस करने लगे थे. मिडिल ऑर्डर के सीनियर बल्लेबाज ने आरसीबी को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीबी के मुख्य कोच बांगर ने कार्तिक के स्वास्थ्य और आईपीएल 2023 में बैंगलोर के आगामी मैच के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में बात की. बांगर ने कहा कि डिहाइड्रेशन के चलते कार्तिक ने आरसीबी के डगआउट में लौटने पर उल्टी भी की.


अगले मैच में पर्याप्त टाइम


उन्होंने बताया, "पारी के दौरान दिनेश कार्तिक अस्वस्थ महसूस करने लगे थे, वह थोड़ा हाइड्रेटेड थे और वापस जाते समय उसने उल्टी भी की. हमारे लिए पर्याप्त अंतराल है, शायद तीन-चार दिन, इसलिए दवा के साथ मुझे लगता है कि उसे ठीक हो जाना चाहिए. वह हमारे लिए महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है." बांगर ने कहा, "हमारे युवा भारतीय बल्लेबाज बहुत अच्छी दर से प्रगति नहीं कर रहे हैं. लोमरोर ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने मौके को अच्छी तरह से कैश किया है, लेकिन अनुज रावत या शाहबाज़ अहमद जैसे किसी व्यक्ति को जब भी वे अवसर मिले हैं, दुर्भाग्य से वे भुनाने में सक्षम नहीं हैं."


ये भी पढ़ें: 


IPL 2023: रोहित-सूर्या ने शूटिंग के दौरान जमकर की मस्ती, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप