Virat Kohli vs Naveen-ul-Haq: मंगलवार रात मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराया. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 21 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने आम और टेलीविजन स्क्रीन की तस्वीरें शेयर कर विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्रोल किया. टेलीविजन स्क्रीन पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और नेहाल वढ़ेरा नजर आ रहे थे. अब विराट कोहली ने नवीन उल हक पर पलटलार किया है.

'आपकी लड़ाई आपके दिमाग से है, वास्तव में तुम्हारी लड़ाई बस खुद से है'

सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने खुद की तस्वीरें शेयर की हैं. विराट कोहली फोटो में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'आपकी लड़ाई आपके दिमाग से है. दरअसल, वास्तव में तुम्हारी लड़ाई बस खुद से है'. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि विराट कोहली ने नवीन उल हक को जवाब दिया है.

नवीन उल हक ने विराट कोहली को किया ट्रोल

गौरतलब है कि पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक भिड़ गए थे. इसके बाद इस लड़ाई में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर की इंट्री हुई थी. जिसके बाद से दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. मंगलवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली हार के बाद नवीन उल हक ने विराट कोहली और आरसीबी का मजाक बनाया. अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: इन 8 टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया सीधे क्वालीफाई, जानें अब किसके बीच खेला जाएगा क्वालीफायर

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लग सकता बड़ा झटका, एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में कराने की तैयारी