नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त विजय शिर्के को को दिया है. कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कारण विजय शिर्के का शनिवार को निधन हो गया. ठाणे के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. शिर्के एक तेज गेंदबाज थे. वह सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली दोनों के साथ 80 के दशक में क्रिकेट खेल चुके हैं.


विजय शिर्के के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर दुख जताया है. तेंदुलकर ने कहा, "विजय शिर्के की आत्मा को शांति मिले. उसे मैं 15 साल की उम्र से जानता था. उसके साथ अद्भुत समय बिताया था. वो यादें हमेशा मेरे साथ जीवित रहेंगी. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."





बीते दो दिनों में कोरोना से सचिन के दूसरे दोस्त की मौत हुई है. अक्टूबर में सचिन के दोस्त अवी कदम की जान कोरोना से चली गई थी.


विनोद कांबली ने शिर्के के साथ पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "विजय शिर्के के निधन से बेहद दुखी हूं. मेरे शुरुआती जीवन में उनका योगदान अमूल्य रहा है. उनके परिवार को बहुत ताकत मिले और उनकी आत्मा को शांति मिले."





विजय शिर्के का जाना मुंबई क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है. कुछ साल पहले ही शिर्के मुंबई से थाने शिफ्ट हुए थे. वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-17 कैंप में कोचिंग भी दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें-
'विराट सेना' की शर्मनाक हार देख फैन ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने कहा- 'ऑस्ट्रेलिया टीम को घर लेकर आएंगे'


IND vs AUS: ऋषभ पंत और केएल राहुल की बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी तय, पृथ्वी शॉ समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी