बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हर जरूरतमंद की मदद करने में आगे रहते हैं. उनका यही अंदाज देख फैन्स भी बेहिचक उनसे फरमाइश कर देते हैं. कभी-कभी फैंस उनसे ऐसी मदद मांग लेते हैं कि उनको पूरा करना तो दूर, बल्कि जवाब देना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से फैन्स काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे में एक फैन ने ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया की मदद के लिए सोनू सूद से मदद मांगी. तो इसपर सोनू सूद ने बड़ा मजेदार जवाब दिया.


एक फैन ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद से पूछा, "डियर सोनू सूद, भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में फंसी हुई है. क्या आप उसे निकाल सकते हैं." ऐसे अजीब सवाल पूछे जाने के बाद भी सोनू सूद से फैन को निराश नहीं किया. उन्होंने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा, "भारतीय टीम को एक मौका और दें. अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को घर लेकर आएंगे."





दरअसल, सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आकर मुंबई में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए एक पहल शुरू की थी. उन्होंने और उनकी टीम ने मजदूरों से जुड़ने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की. इसके बाद प्रवासियों के लिए बस, ट्रेन और यहां तक कि चार्टर्ड उड़ानों के साथ-साथ खाने की भी व्यवस्था की थी.


'विराट सेना' का सबसे खराब प्रदर्शन
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट सेना ने सबसे खराब प्रदर्शन किया था. दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा पार नहीं कर पाया. मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जबकि विहारी 8 रन बनाने में कामयाब रहे. पुजारा, रहाणे और अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिए, जबकि कमिंस 21 रन देकर चार विकेट लेने में कामयाब रहे.


यह भारत का टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम स्कोर है और दुनिया में चौथा सबसे कम स्कोर है. इस लिस्ट में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड की टीम 25 मार्च, 1955 को इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में एक पारी में 26 रन ही बना पाई थी. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है जो टेस्ट में दो बार 30-30 रनों पर ऑल आउट हुई है. तीसरे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका है जो एक अप्रैल, 1899 को इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में एक पारी में 35 रन ही बना पाई थी. चौथे नंबर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से भारत के साथ हैं.


ये भी पढ़ें-
ICC Men’s Test Rankings: एडिलेड में करारी हार के बावजूद कोहली रैंकिग में टॉप पर काबिज स्मिथ के करीब पहुंचे


IND Vs AUS: सिडनी में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ले सकता है बड़ा फैसला