पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल अप्रैल में तीन वनडे और चार टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी पुष्टि की है. दोनों टीमों के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा होगी.


वनडे सीरीज़ का शेड्यूल


पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत दो अप्रैल से होगी. इसके बाद चार अप्रैल को दूसरा और सात अप्रैल को तीसरा वनडे खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इस सीरीज के लिए 26 मार्च को जोहानसबर्ग के लिए रवाना होगी.





टी20 सीरीज़ का शेड्यूल


वनडे सीरीज़ के बाद 10 अप्रैल से चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगा. टी20 सीरीज़ का पहला और दूसरा मैच 10 और 12 अप्रैल को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और चौथा मैच 14 और 16 अप्रैल को प्रिटोरिया में खेला जाएगा.


इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है दक्षिण अफ्रीका


बता दें कि इस वक्त दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है. जहां उसे दो मैचों की टी20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है. वहीं अब तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. टी20 सीरीज़ के पहले मैच में भी पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीन रनों से हरा दिया है. अब 13 फरवरी को दूसरा और 14 फरवरी को तीसरा टी20 मैच खेला जाना है.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG 2nd Test: ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट समेत जरूरी बातें