टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच के दौरान जितना स्ट्रेस में रहते हैं ड्रेसिंग रूम में उतने ही चिंतामुक्त. ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद का गाना जमकर सुनते हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.


विराट ने कहा है कि टीम के चेंजिंग रूम में माहौल हमेशा अच्छा रहता है. उन्होंने इसके साथ ही इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि चेंजिंग रूम में किस भाषा के गाने सर्वाधिक बजते हैं.


दरअसल इंटरव्यू के दौरान विराट कहते हैं, '' चेंजिंग रूम में सबसे ज्यादा पंजाबी गाने बजते हैं. इशांत शर्मा ने तो बाल बढ़ाए थे तो हम उसे सुखबीर पाजी कहने लगे थे. आईपॉड ज्यादा लोग लाते नहीं सिर्फ हार्दिक पांड्या के पास है. उसमें अंग्रेजी गाने हैं. उसके एक भी गाने के पांच शब्द नहीं आते. मेरे आईपॉड में पंजाबी गाने भरे हैं. वही बजते हैं. माहौल थोड़ा लाइवली रखना चाहिए.''



बता दें कि इसी इंटरव्यू के दौरान कोहली ने शब्द पटोला का मतलब भी बताया था. दरअसल जब गौरव कपूर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पटोला शब्द का मतलब पता है तो विराट ने झटपट जवाब दे दिया. गौरव कपूर पूछते हैं- पटोला का मतलब क्या है. कोहली जवाब देते हैं कि पटोला पंजाब की सुंदर महिला होती है. जिन्होंने सूट पहना हो.