ICC T20 Rankings: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. वहीं, अब इस बल्लेबाज को शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला है. दरअसल, आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में ऋतुराज गायकवाड़ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं. सूर्यकुमार यादव के 881 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ के 673 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.


टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में कौन-कौन हैं...


सूर्यकुमार यादव के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद रिजवान के 787 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका खिलाड़ी एडन मार्करम 756 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 734 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रिली रोसो 702 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं.


ऑलराउंडर की रैंकिंग्स में शाकिब अल हसन टॉप पर


इसके बाद छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः डेविड मलान और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. वहीं, आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में आठवें और नौवें नंबर पर क्रमशः जोस बटलर और रीजा हेनरिक्स हैं. जोस बटलर और रीजा हेनरिक्स के क्रमशः 666 और 657 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 649 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर काबिज हैं. टी20 रैंकिंग्स में गेंदबाजों की बात करें तो टॉप-3 में क्रमशः राशिद खान, वानेंदू हसरंगा और आदिल रशीद हैं. ऑलराउंडर की रैंकिंग्स में शाकिब अल हसन पहले और हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि, पिछले दिनों भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे. दरअसल, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वह मैदान से दूर हैं.


ये भी पढ़ें-


Ganguly on Virat: सौरव गांगुली का कोहली पर बड़ा खुलासा, कहा- मैंने उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया, मैंने कहा था कि अगर...


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की 18 हफ्तों तक टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी! BCCI और NCA ने तैयार किया स्पेशल प्रोग्राम