Table Tennis Tournament In Vijaywada: मिचौंग चक्रवात का असर खेलों पर भी दिखाई देने लगा है. तूफान और तेज बारिश के चलते विजयवाड़ा में टेबल टेनिस के करीब 200 खिलाड़ी फंस गए हैं. यह खिलाड़ी यहां अलग-अलग आयु समुहों के लिए आयोजित हुए नेशनल रैंकिंग्स टूर्नामेंट में खेलने आए थे. यह टूर्नामेंट तो सोमवार को ही खत्म हो गया लेकिन खिलाड़ी अब वेन्यू से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. खिलाड़ियों के साथ ही उनके साथ आए फैमिली मेंबर्स भी शहर में ही अटक गए हैं.


नेशनल रैंकिंग इवेंट के तहत पांच जोनों के टूर्नामेंट का आखिरी दूसरा राउंड विजयवाड़ा में रखा गया था. इस रैंकिंग इवेंट का आखिरी राउंड पंचकुला में 8 दिसंबर से शुरू होना है. इस तारीख तक सभी खिलाड़ियों को आयोजन स्थल पर पहुंचना है लेकिन जिस तरह से विजयवाड़ा के हालात हैं तो ऐसे में प्लेयर्स का तय समय पर पंचकुला पहुंचना असंभव लग रहा है. हो सकता है कि टेबल टेनिस संघ अब अगले टूर्नामेंट की तारीख आगे बढ़ा दे.


विजयवाड़ा में अपने बच्चों के साथ आए माता-पिता बेहद परेशान भी हैं. किसी ने फ्लाइट बुक की थी तो कोई ट्रेन बुक कर चुका था लेकिन फिलहाल आवागमन के ज्यादातर साधन बंद पड़े हुए हैं. शहर में जलभराव की स्थिति से बाहर से आए ये परिवार बेहद ज्यादा मुश्किल हालातों का सामान कर रहे हैं. 


नहीं थम रहा मिचौंग तूफान का कहर
मिचौंग ने दक्षिण भारत के कई हिस्सों में कहर बरपाया है. व्यापार-व्यवसाय तो ठप पड़े ही हैं, साथ ही आवागमन के माध्यम भी ठहरे हुए हैं. चेन्नई शहर में इस तूफान से भारी तबाही हुई है. समुद्र किनारे स्थित विजयवाड़ा शहर में इस तूफान का असर व्यापक है. शहर में लगातार बारिश हो रही है और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है.


यह भी पढ़ें...


Sanju Samson: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले संजू सैमसन ने दिखाया दम, घरेलू टूर्नामेंट में खेली लाजवाब शतकीय पारी