RR vs CSK Possible Playing11: IPL में आज (12 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. यह दोनों टीमें CSK के होम ग्राउंड 'एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक' में टकराएंगी. शाम 7.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस सीजन में अपने तीन-तीन मुकाबलों में से दो-दो मैच जीत चुकी हैं. ऐसे में आज का मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है.


वैसे, अपने-अपने पिछले मुकाबले जीतने के बावजूद यह दोनों टीमें आज के मैच में अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति में बड़े बदलाव कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि चेपॉक की पिच स्पिनर्स को अच्छी मदद देती है. ऐसे में दोनों टीमें तीन से चार स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है.


CSK ने अपने पिछले मैच में मोईन अली के अस्वस्थ होने के कारण अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग-11 में शामिल किया था. यहां रहाणे ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि अब उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करना मुश्किल है. ऐसे में मोईन अली को टीम में वापस लाने के लिए शिवम दुबे या अंबाती रायडू को बाहर बैठाया जा सकता है, यहां एक विदेशी खिलाड़ी को भी बाहर बैठना होगा. उधर, राजस्थान की टीम में आज चहल और अश्विन के साथ स्पिनर मुरुगन अश्विन को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स


CSK प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.


CSK प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.


CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: महीष तीक्ष्णा/डेवॉन कॉनवे.


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, मुरुगन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, मुरुगन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ.


राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएम आसिफ/ध्रुव जुरेल.


यह भी पढ़ें...


Domestic Cricket: 28 जून से शुरू होगा नया घरेलू सीजन, ऐसा है दलीप से लेकर रणजी ट्रॉफी तक का शेड्यूल