Rohit Sharma DC vs MI IPL 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को हराया. इस मुकाबले में रोहित ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 65 रन बनाए. रोहित ने इस अर्धशतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे आईपीएल की किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित को नंबर 1 बनने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन फिलहाल टॉप पर हैं.


रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 45 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. इस पारी के साथ उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 1020 रन पूरे कर लिए. वे आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. पंजाब के कप्तान धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1029 रन बनाए हैं. वे इस मामले में टॉप पर हैं. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ 1005 रन बनाए हैं. इसके बाद विराट कोहली का नंबर है. कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 979 रन बनाए हैं.


बता दें कि रोहित शर्मा को दिल्ली के खिलाफ आयोजित हुए मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. वे इस अवॉर्ड को आईपीएल में 19 बार जीत चुके हैं. इस मामले में भी रोहित ने वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. वॉर्नर आईपीएल में 18 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस मामले में एबी डीविलियर्स टॉप पर हैं. उन्होंने 25 बार यह खिताब आईपीएल में जीता है.


IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी -



  • शिखर धवन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 1029 रन

  • रोहित शर्मा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 1020 रन

  • डेविड वॉर्नर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 1018 रन

  • डेविड वॉर्नर बनाम पंजाब किंग्स - 1005 रन

  • विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 979 रन


यह भी पढ़ें : DC vs MI: मुंबई की रोमांचक जीत के बाद रोहित को एक नहीं बल्कि मिले 3 अवॉर्ड, पढ़ें कितना मिला कैश प्राइज