RCB vs LSG Inning Reports: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 182 रनों का लक्ष्य है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए ओपनर क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 40 रन बना डाले. निकोलस पूरन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 1 चौका और 5 छक्के लगाए.


क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने किया तूफानी आगाज


इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरूआत शानदार रही. ओपनर क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने तूफानी शुरूआत की. दोनों ओपनर ने 5.3 ओवर में 53 रन बना डाले. केएल राहुल 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए. लेकिन क्विंटन डी कॉक ने एक छोड़ मजबूती से थामे रखा और आसानी से रन बनाते रहे. हालांकि, केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पड्डिकल 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. जबकि मार्कस स्टॉयनिस ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए.


ऐसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों का हाल


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ग्लेन मैक्सवेल ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


बताते चलें कि इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स छठे नंबर पर काबिज है. हालांकि, दोनों टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: हार की हैट्रिक के बाद अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके हार्दिक पांड्या, MI फैंस के लिए दिया खास मैसेज


महज 2 दिन टिका IPL 2024 की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड, ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ने से चूका मुंबई का यह गेंदबाज