Rohit Sharma Stats As Test Captain: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मैच खेला. अब तक रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और इनमें उनके आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. 


बतौर टेस्ट कप्तान ऐसे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े


रोहित शर्मा ने पहली बार मार्च, 2022 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रनों के साथ धमाकेदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद सीरीज़ के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया था. वहीं अब, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की. ऐसे में अब तक टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है. 


रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान के रूप में


श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हराया. (मार्च, 2022)
श्रीलंका को 228 रनों से हराया. (मार्च, 2022)
ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया. (फरवरी 2023)


वनडे और टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान ऐसे रहे हैं आंकड़े


टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी बतौर कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 24 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 19 मैचों में जीत मिली और 5 में टीम के शिकस्त झेलनी पड़ी है. 


इसे अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने भारत के लिए कुल 51 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 39 मैच जीते हैं और 12 मैच गंवाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS 2023: नागपुर टेस्ट जीतने के बाद रोहित की प्रतिक्रिया, पिच पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब