IND vs BAN 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी. इस वजह से वह तीसरे वनडे में नहीं खेल पाए. इसके अलावा भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वह नहीं खेल रहे हैं. बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रोहित शर्मा इंजरी से ऊबर चुके हैं. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा.


रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट


रोहित शर्मा फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. साथ ही उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. हालांकि, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित शर्मा ने ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं की. इसके बाद उन्होंन फिजियो के साथ वक्त बिताया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा रविवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे. फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेल रही है.


चटगांव टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत


वहीं, चटगांव टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थित में है. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. जि के बाद मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला है. बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 41 रन बना चुकी है. बहरहाल, इस टेस्ट मैच में 3 दिन का खेल बचा है. जबकि बांग्लादेश को जीत के लिए 471 रनों की दरकार है.


ये भी पढ़ें-


BBL 2022: एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने रचा इतिहास, सिडनी थंडर्स 15 रनों पर किया आलआउट, टी20 फॉर्मेट का सबसे कम स्कोर


Watch: शतक पर चेतेश्वर पुजारा से ज़्यादा खुश हुए विराट कोहली, इस तरह मनाया जश्न, वीडियो वायरल