Rohit Sharma Viral Video: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 खेला जा रहा है. दोनों टीमें बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 11 चौके और 8 छक्के जड़े.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


वहीं, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंपायर वीरेन्द्र शर्मा से कह रहे हैं कि हे वीरू, तीसरी गेंद साफ तौर पर मेरे बैट से लगी, आपने पैड कैसे दिया? मैं पहले 2 बार जीरो पर आउट हो चुका हूं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.






टीम इंडिया ने बनाया विशाल स्कोर


भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 की बात करें तो टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शतक बनाया. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी इनिंग में 11 चौके और 8 छक्के जड़े. हालांकि, एक वक्त टीम इंडिया 24 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मुश्किल से निकाल लिया. रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 2 चौके और 6 छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें-


Watch: बल्ले के बजाय हाथ से पूरा किया रन, फिर अपनी गलती से हुए हैरान, मोहम्मद रिजवान का वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


SL vs ZIM: इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे ने पहली बार श्रीलंका को हराया, आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर जीता मैच