Babar Azam Troll: बाबर आज़म न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के शुरुआती तीन मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि बाबर के अर्धशतक के बावजूद भी पाकिस्तान कोई भी मुकाबला जीत नहीं सकी है. लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले बाबर आज़म को इस बात को लेकर ट्रोल किया जा रहा है कि विरोधी टीम उन्हें जानबूझकर आउट नहीं करती है. 


सोशल मीडिया पर इस तरह की मीम्स की भरमार है, जिसमें कहा जा रहा है कि बॉलिंग टीमें बाबर को इसलिए आउट नहीं करती है क्योंकि वो स्लो स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, जो उन्हें फायद पहुंचता है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि बाबर सिर्फ अर्धशतक पूरा करते और टीम को जीत नहीं दिला पाते हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बाबर बतौर बल्लेबाज़ खेल रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं.


बाबर ने न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में 57 रन बनाए थे, जो ऑकलैंड में खेला गया था. इसके बाद दूसरा टी20 हैमिल्टन में खेला गया, जिसमें बाबर ने 66 रन स्कोर किए. फिर सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में पूर्व पाक कप्तान ने 58 रन जड़े. लेकिन लगातार तीन फिफ्टी के बाद भी बाबर को ट्रोल किया जा रहा है. यहां देखें टॉप मीम्स...


















अब तक ऐसा रहा बाबर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बाबर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 52 टेस्ट, 117 वनडे और 107 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 94 पारियों में उन्होंने 45.85 की औसत से 3898 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 56.72 की औसत से 5729 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 101 पारियों में बाबर ने 42.13 की औसत और 129.58 के स्ट्राइक रेट से 3666 रन बनाए हैं.   


 


ये भी पढ़ें...


ICC T20I Rankings: टॉप-10 में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल को भी हुआ बंपर फायदा; जानें रैंकिंग का ताज़ा अपडेट