Bhuvneshwar Kumar SRH vs RR: आईपीएल 2024 का 50वां मैच बेहद रोमांचक रहा. आखिरी ओवर तक चला यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली. जिसके हीरो भुवनेश्वर कुमार थे. भुवनेश्वर ने मैच की शुरुआत में ही जोस बटलर और संजू सैमसन को आउट करके राजस्थान को बैकफुट पर ला दिया था. इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए, आखिरी गेंद पर विकेट लेकर हैदराबाद को जीत दिला दी.


भुवी का आखिरी ओवर को लेकर ये था प्लान
मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में भुवनेश्वर ने कहा कि वह आखिरी ओवर में सिर्फ गेंद को अच्छी तरह से फेंकने पर ध्यान लगा रहे थे. उन्होंने बताया कि जब गेंद स्विंग होती है तो उनको सबसे अच्छा लगता है.


भुवनेश्वर कुमार ने कहा- "मुझे लगता है कि यही मेरा नेचर है. मैं आखिरी ओवर में नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था. आखिरी ओवर में कोई चर्चा नहीं हुई, सिर्फ रिएक्शन पर ध्यान केंद्रित था. सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकने के बारे में सोच रहा था, कुछ भी हो सकता था. मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था."


भुवि ने गेंदबाजी का उठाया भरपूर लुत्फ!
34 वर्षीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि जब गेंद स्विंग होती है तो उन्हें अपने ओवरों का बेस्ट प्रदर्शन मिलता है. क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करने में बहुत मजा आता है.


भुवनेश्वर कुमार कहते हैं- "आज गेंद बहुत स्विंग हो रही थी. वास्तव में बता नहीं सकता, गेंदबाजी में बहुत मजा आया. गनीमत रही कि आज विकेट भी मिले. जब सीजन शुरू हुआ तो मेरी सोच प्रक्रिया अलग थी. लेकिन यह तब बदल गई जब बल्लेबाजों ने इस तरह से खेला. ईमानदारी से कहूं तो मेरी सोच पूरी तरह से बदल गई."


SRH vs RR मैच समरी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स को शुरुआत में झटके लगे थे. लेकिन फिर ट्रैविस हेड, निशांत कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को 201 रन तक पहुंचाया.


202 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 77 रन और यशस्वी जायसवाल ने 67 रन बनाए, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके. आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने विकेट लेकर हैदराबाद को रोमांचक जीत दिला दी.


यह भी पढ़ें: KKR vs DC: फिल साल्ट ने सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, इस मामले बने नंबर वन