IND vs PAK: क्रिकेट जगत में एक-दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आखिरी बार कोई टेस्ट मैच साल 2007 में खेले थे. 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बाजी मारी थी. उसके बाद राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देशों के बीच कोई मैच नहीं खेला गया है. अब Club Prairie Fire पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच नियमित रूप से क्रिकेट मैच खेले जाएं तो कैसा रहेगा? वॉन का कहना है कि दोनों के बीच चाहे मैच कहीं पर भी खेला जाए, लेकिन भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से फायदेमंद रह सकता है.


'ये टक्कर जबरदस्त रहेगी'


रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, "मैं ऐसा मानता हूं कि उनकी टीम अच्छी है, उनकी गेंदबाजी लाजवाब है. खासतौर पर विदेशी मैदान पर खेला जाए तो हमारा मुकाबला शानदार रहेगा. मेरे हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच शायद 2006 या उसी समय में खेला गया था. अंत में हम क्रिकेट खेलना चाहते हैं और मेरे नजरिए से ये भिड़ंत जबरदस्त रहेगी. वैसे ये मायने नहीं रखता क्योंकि हम आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनसे खेलते हैं. मैं किसी और विषय पर कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन टक्कर की क्रिकेट खेलना चाहता हूं. ये टक्कर अच्छी रहेगी तो क्यों नहीं."


कब हुआ था भारत-पाकिस्तान का आखिरी मैच?


भारत और पाकिस्तान के बीच कोई आखिरी मैच 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के उस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले खेलते हुए मात्र 192 रन पर सिमट गई थी. वहीं भारत ने करीब 20 ओवर शेष रहते 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया था. अब दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आमने-सामने आने वाली हैं क्योंकि दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है. उनकी भिड़ंत 9 जून को होगी.


यह भी पढ़ें:


LSG VS CSK: धोनी के स्वागत में लखनऊ में लगा दिलचस्प हॉर्डिंग, पढ़कर आपका भी दिल हो जाएगा खुश