KL Rahul Birthday: केएल राहुल का जन्म साल 1992 में आज के दिन यानी 18 अप्रैल को बेंगलुरु में हुआ था. उनका पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है, लेकिन उन्हें ज्यादातर केएल राहुल के नाम से जाना जाता है. आज उनकी उम्र 32 साल हो गई है. क्रिकेट और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी नामी हस्तियां उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं भेज रही हैं. राहुल आज दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे. उनके पिता का नाम डॉक्टर केएन लोकेश है, जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक के डायरेक्टर रह चुके हैं. पिता की ओर से इंजीनियर बनने का दबाव था, लेकिन राहुल का दिल क्रिकेट में बसा था.


केएल राहुल असल में पढ़ाई में काफी अच्छे थे, उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा इंजीनियर बने. मगर राहुल किसी हालत में क्रिकेट छोड़ने को तैयार नहीं थे और उन्होंने 10 साल की उम्र से ही मैंगलोर क्रिकेट क्लब में दाखिला लेकर इस खेल को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था. राहुल ने डोमेस्टिक क्रिकेट के संघर्ष को पार करते हुए साल 2014 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. राहुल अब तक अपने करियर में 50 टेस्ट मैच खेलकर 2,863 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 75 वनडे मैचों में 2,820 रन बनाए हैं. टी20 करियर में 72 मैच खेलते हुए उन्होंने 2,265 रन भी बनाए हैं.


IPL में करते हैं LSG की कप्तानी


एक समय था जब केएल राहुल के पिता उन्हें क्रिकेट से दूर ले जाकर इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन आज वो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, IPL में एक टीम के कप्तान हैं. वो साल 2022 से ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं और पिछले दोनों सीजन अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया है. हालांकि उनकी टीम अभी तक चैंपियन नहीं बन पाई है, लेकिन आईपीएल 2024 में भी उनकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. LSG अभी 6 मैचों में 3 जीत हासिल कर चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है. राहुल के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो अभी तक आईपीएल 2024 में 6 मैच खेलकर 204 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: 'यह सब बकवास है...', वर्ल्ड कप के सेलेक्शन की खबर पर 'हिटमैन' का गुस्सा चरम पर