Rohit-Shreyas Dance: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने पर बधाई दी है. उन्होंने यह बधाई एक अनोखे अंदाज में दी. रोहित शर्मा ने एक पुराना डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'बहुत अच्छे श्रेयस. तुमने सभी मुव्स एकदम सही बनाए.'
वीडियो में रोहित, श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर 'शहरी बाबू' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है. क्रिकेटर्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी समेत इंस्टा यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को 17 घंटे के अंदर17 लाख से ज्यादा लाइक्स और 17 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
श्रेयस ने अपने पहले टेस्ट में ही जमाया शतकभारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रेयस ने लाजवाब शतक लगाया है. श्रेयस ने 171 गेंद पर 105 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे वक्त में आई, जब टीम इंडिया को इसकी सख्त जरूरत थी. श्रेयस की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 300 पार पहुंच पाई.
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें खिलाड़ी बने श्रेयसभारत के लिए डेब्यू टेस्ट में पहला शतक लाला अमरनाथ (118) ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. इस लिस्ट में सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं. श्रेयस अब 16वें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है.
भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बने श्रेयसकानपुर टेस्ट में डेब्यू के साथ ही श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए. कानपुर के ग्रीन पार्क में टॉस से ठीक पहले टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की मौजूदगी में उन्हें टेस्ट कैप सौंपी गईं.
चार साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यूश्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 1 नवंबर 2017 को हुए टी-20 मुकाबला उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. अब तक 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 27.61 की औसत से 580 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. साल 2017 में ही श्रेयस को वनडे डेब्यू का भी मौका मिला. दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर उन्हें पहला वनडे खेलने का मौका मिला. उन्होंने 22 वनडे मुकाबलों में 42.78 की औसत से 813 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.
यह भी पढ़ें..
IND vs NZ 1st Test: भारत में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने टीम साउदी, ये हैं टॉप-3