Debut Test Century: श्रेयस अय्यर अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 112वें खिलाड़ी बने गए हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने लाजवाब शतक लगाया है. श्रेयस ने 171 गेंद पर 105 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे वक्त में आई, जब टीम इंडिया को इसकी सख्त जरूरत थी. श्रेयस की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 300 पार पहुंच पाई.


डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें खिलाड़ी बने श्रेयस
भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में पहला शतक लाला अमरनाथ (118) ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. इस लिस्ट में सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं. श्रेयस अब 16वें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है. 


साल 1933: लाला अमरनाथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन बनाए.
साल 1952: दीपक शोधन ने पाकिस्तान के खिलाफ 110 रन बनाए.
साल 1955: एजी कृपाल सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 रन की पारी खेली.
साल 1959: अब्बास अली बेग ने इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन जड़े.
साल 1964: हनुमंत सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 105 रन की पारी खेली.
साल 1969: गुडप्पा विश्वनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 137 रन बनाए.
साल 1976: सुरेन्द्र अमरनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 रन ठोंके.
साल 1984: मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन बनाए.
साल 1992: प्रवीण आमरे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 103 रन बनाए.
साल 1996: सौरभ गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में 131 रन की पारी खेली.
साल 2001: वीरेन्द्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 105 रन बनाए.
साल 2010: सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ 120 रन की पारी खेली.
साल 2013: शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की विशाल पारी खेली.
साल 2013: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए.
साल 2018: पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रन ठोंके
साल 2021: श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाए.


भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बने श्रेयस
कानपुर टेस्ट में डेब्यू के साथ ही श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में टॉस से ठीक पहले टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की मौजूदगी में उन्हें टेस्ट कैप सौंपी गईं. श्रेयस ने टेस्ट कैप को अपने हाथ में लेते ही चूम लिया.


चार साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 1 नवंबर 2017 को हुए टी-20 मुकाबला उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. अब तक 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 27.61 की औसत से 580 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. साल 2017 में ही श्रेयस को वनडे डेब्यू का भी मौका मिला. दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर उन्हें पहला वनडे खेलने का मौका मिला. उन्होंने 22 वनडे मुकाबलों में 42.78 की औसत से 813 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.


यह भी पढ़ें..


IND vs NZ 1st Test: श्रेयस अय्यर का डेब्यू, जानिए किन 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं द्रविड़, टॉप-5 में ये खिलाड़ी हैं शामिल