Rohit Sharma on BCCI New 10 Guidelines: ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके कारण भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से हाथ धोना पड़ा. इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर की भी खूब आलोचना हुई थी. भारत लौटने के बाद टीम की खराब फॉर्म को लेकर समीक्षा बैठक हुई, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे.
इस समीक्षा बैठक के बाद मीडिया में बीसीसीआई की नई 10 सूत्रीय गाइडलाइन सामने आईं, जो खिलाड़ियों के लिए बनाई गई थी. इसमें से एक गाइडलाइन की काफी चर्चा हुई. वह गाइडलाइन यह है कि 45 दिन या उससे ज्यादा के दौरे के दौरान खिलाड़ियों को 14 दिन अपने परिवार या पत्नी के साथ रहने का नियम है. जिस पर रिहात शर्मा का बयान सामने आया है.
रोहित शर्मा ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर की. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्हें चयनकर्ता अजीत अगरकर से बात करते हुए सुना गया. रोहित ने कहा, "अब मुझे सचिव के साथ बैठकर फैमिली वाले मुद्दे पर बात करनी होगी. हर कोई मुझसे ही कह रहा है."
हालांकि, यह टिप्पणी औपचारिक रूप से रिकॉर्ड नहीं की गई थी, लेकिन माइक्रोफोन में कैद हो गई. जब रोहित से इन दिशानिर्देशों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधे कहा, "आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया? क्या यह बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से जारी हुआ है? जब तक यह आधिकारिक रूप से नहीं आता, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता."
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की कि बीसीसीआई ने दौरे के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों और मानकों के बारे में खिलाड़ियों के लिए एक एसओपी तैयार किया है. उन्होंने कहा, "यह कोई सजा नहीं है. हर टीम के कुछ नियम होते हैं. यह टीम की एकता और अनुशासन बनाए रखने के लिए है. इनमें से कई नियम पहले से ही लागू थे, अब उन्हें स्पष्ट कर दिया गया है."
यह भी पढ़ें:करुण नायर पर दोहरी चोट; पहले चैंपियंस ट्रॉफी में अनदेखी, अब विजय हजारे ट्रॉफी में हारे फाइनल