Chris Martin Mentions Jasprit Bumrah in Coldplay Mumbai: कोल्डप्ले के पॉपुलर सिंगर क्रिस मार्टिन ने 18 जनवरी को मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक अनोखा पल साझा किया. इस दौरान उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया, जिससे कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस काफी उत्साहित हो गए. मार्टिन अपना मशहूर गाना 'ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स' परफॉर्म कर रहे थे, तभी उन्होंने माइक उठाया और कहा कि शो को जल्दी खत्म करना होगा क्योंकि बुमराह बैकस्टेज आकर उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

क्रिस मार्टिन ने मजाक में कहा, "रुको, हमें शो खत्म करना होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह बैकस्टेज आकर क्रिकेट खेलना चाहते हैं. वह मुझे बॉलिंग करना चाहते हैं." यह सुनकर दर्शक जोश में आ गए और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल और भी रोमांचक हो गया. कुछ फैंस ने तो यह भी सोचा कि बुमराह शायद स्टेज पर आ जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

क्रिस मार्टिन के इस शाउटआउट ने मुंबई में हुए इस शानदार कॉन्सर्ट में और भी जोश भर दिया. मार्टिन ने इस मौके पर हिंदी में दर्शकों का धन्यवाद किया और "शुक्रिया" कहकर सबका दिल जीत लिया. साथ ही उन्होंने एक पोस्टर पर लिखा 'जय श्री राम' पढ़कर दर्शकों से इसका मतलब पूछा, जिसका फैंस ने जोरदार जवाब दिया.

हालांकि, जसप्रीत बुमराह इस कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में मौजूद नहीं थे. आपको बता दें कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में रखा गया है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 32 विकेट लेने वाले बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की गेंदबाजी की अगुआई करने के लिए तैयार हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:करुण नायर पर दोहरी चोट; पहले चैंपियंस ट्रॉफी में अनदेखी, अब विजय हजारे ट्रॉफी में हारे फाइनल