Rohit Sharma, Ranji Trophy: पहले न्यूजीलैंड ने घर पर हराया और फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हारे. इन दो हार की वजह से टीम इंडिया को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. इसके बाद BCCI ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों से रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा है. खबर है कि टीम इंडिया के पांच स्टार क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलते दिखेंगे.
रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कप्तान रोहित शर्मा, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते दिखेंगे. वहीं विराट कोहली और केएल राहुल रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे.
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच रणजी खेलने का फैसला किया है. वहीं विराट और राहुल अलग-अलग तरह के दर्द से जूझने के कारण इसमें नहीं खेल पाएंगे.
रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद रणजी मैच खेलने की पुष्टि की थी. रणजी मैच के लिए मैदान पर उतरते ही वह इतिहास रच देंगे. दरअसल, 17 साल बाद कोई भारतीय कप्तान रणजी ट्रॉफी का मैच खेलेगा. विराट कोहली गर्दन के दर्द और केएल राहुल कोहनी के दर्द की वजह से रणजी में हिस्सा नहीं लेंगे.
पहले आई थी रोहित के संन्यास की खबर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा को ड्रॉप किया गया था. फिर खबर आई थी कि वह संन्यास ले लेंगे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कंफर्म किया है कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे. इस दौरान यह भी बताया गया कि वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड भी जाएंगे. बता दें कि रोहित के ड्रॉप होने के बाद भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.