Rohit Sharma & Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही. अब तक इस टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? बहरहाल, सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम शॉर्ट टर्म वेकेशन के लिए जामनगर पहुंची. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर तमाम अफवाहों के बीच रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या गर्मजोशी के साथ बात करते दिख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






मुंबई इंडियंस को पहली जीत का इंतजार


बताते चलें कि मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इस टीम को पहली जीत का इंतजार है. अब तक हार्दिक पांड्या की टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस 31 रनों से हारी. राजस्थान रॉयल्स ने तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या की टीम को 6 विकेट से हराया. अब मुंबई इंडियंस रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डरावने हैं MS Dhoni के आंकड़ें! पैट कमिंस की टीम को रहना होगा सावधान


GT vs PBKS: गुजरात की हार के बाद शुभमन गिल ने किस पर फोड़ा ठीकरा? चौंकाने वाला बयाना आया सामने