Shubman Gill Reaction: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बीते गुरुवार (04 अप्रैल) पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया था. गुजरात को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि आखिर किसकी गलती की वजह से टीम 199 रन बोर्ड पर लगाने के बाद भी हार गई. मैच के बाद गिल ने बताया कि कुछ कैच छोड़ना उन्हें सबसे ज़्यादा भारी पड़ा, जिसके चलते उनकी टीम को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 


मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि कई कैच छूटे, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया, जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो डिफेंड करना मुश्किल हो जाता है, मैं ये नहीं कहूंगा कि हम रनों में शॉर्ट थे."


गिल ने आगे कहा, "नई गेंद कुछ हरकत कर रही थी. 200 पर्याप्त था. हम 15 ओवर तक मैच में ठीक थे. कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं. जिस तरह उसने (दर्शन नालकंडे) पिछले मैच में बॉलिंग की थी और सात रन चाहिए थे, इसमें हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. जिन लोगों को आपने खेलते नहीं देखा है वह आएंगे और ऐसी पारियां खेलेंगे और यही आईपीएल की खूबसूरती है."


ऐसा रहा मैच का हाल


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान गिल ने 48 गेंदों में 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB vs RR: फैंस के सिर चढ़ा राजस्थान-बेंगलुरु मैच का खुमार, टिकट के लिए सुबह 3 बजे से स्टेडियम के बाहर लगाया जमावड़ा