Rohit Sharma Dancing: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी रितिका और अपने साले कुणाल सजदेह के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह तीनों फिल्म 'गुड न्यूज' के 'लाल घाघरा' सॉन्ग पर जमकर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. क्रिकेट फैंस को हिटमैन रोहित शर्मा का यह अंदाज खूब भा रहा है. इस वायरल वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.


रोहित शर्मा ने फिलहाल कुछ दिन के लिए टीम इंडिया से छुट्टी ले रखी है. अपनी पत्नी रितिका के भाई कुणाल की शादी के लिए उन्होंने यह ब्रेक लिया है. वह इस शादी की लगभग हर रस्म में नजर आए हैं. पिछले दो दिन से लगातार उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. फिलहाल तो साले की शादी में हिटमैन का यह डांस सुर्खियां बटोर रहा है.










साले की शादी के कारण पहले वनडे से बाहर हैं रोहित
कुणाल की शादी के कारण ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया से बाहर हैं. उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को इस मैच में लीड कर रहे हैं. हालांकि इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.


जल्द ही स्क्वाड से जुड़ेंगे रोहित
माना जा रहा कि रोहित शर्मा कल यानी 18 मार्च को टीम इंडिया की स्क्वाड को जॉइन कर लेंगे. वह सीधे विशाखापट्टनम में टीम से जुड़ेंगे. विशाखापट्टनम में भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे 19 मार्च को खेला जाना है.


 


यह भी पढ़ें...


UEFA Champions League: रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराया, नपोली भी जीता; ये हैं क्वार्टर फाइनल की टीमें