Virat Kohli ODIs Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) चार बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. इनमें से दो उपलब्धियां तो वह आसानी से हासिल कर लेंगे लेकिन अन्य दो के लिए उन्हें दमदार प्रदर्शन करना होगा. जानें, कोहली के निशाने पर कौन-से चार बड़े टारगेट होंगे...


घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
विराट कोहली तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में मात्र 49 रन बनाकर घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के रिकॉर्ड में रिकी पोंटिग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. फिलहाल, विराट भारत में खेले गए वनडे मैचों में 5358 रन बना चुके हैं. यहां वह रिकी पोंटिंग के ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए 5406 रन के रिकॉर्ड को पछाड़ने के करीब हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने घरेलू मैदानों पर 6976 रन जमाए हैं.


13000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज
विराट कोहली अगर इस वनडे सीरीज में 191 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक केवल सचिन, संगाकारा, रिकी पोंटिंग और जयसूर्या के नाम यह उपलब्धि दर्ज है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली अगर इन तीन मैचों में दो शतक जड़ देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर (9 शतक) को पीछे छोड़ देंगे. कोहली अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 8 सेंचूरी बना चुके हैं.


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली अगर इन तीनों वनडे मुकाबलों में शतक बना देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों के महान रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट अब तक 46 वनडे शतक जमा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में बैक टू बैक शतकें जमाई हैं.


यह भी पढ़ें...


UEFA Champions League: रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराया, नपोली भी जीता; ये हैं क्वार्टर फाइनल की टीमें